Featured

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है : यादवेन्द्र

टीकमगढ़ । भ्रष्टाचर के आकंठ में डूबी प्रदेश की भाजपा सरकार को 17 नवम्बर के दिन मतदान के दौरान उखाड़ कर फेंकना है । कमीशन खोरी का रोज जो प्रदेश से लेकर अपने जिला स्तर पर फैला हुआ है इस मकड़ जाल को दीपावाली की साफ-सफाई में िवसर्जित कर देना है। ताकि टीकमगढ़ विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ित जो जिस रोजगार का पात्र है वह अपना धंध्ाा व कारोबार बिना भय के अपनी मर्जी से कर सके। इस पांच वर्ष में फैले गुण्डागर्दी राज से पूरी विधानसभा अवगत है क्या शहरी और क्या ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह दलाल व गुंडे सक्रिय है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने टीकमगढ़ विधानसभा में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान कही है।

इसी कड़ी में टीकमगढ़ के जाने माने बुन्देली कवि बिदुआ जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र किया। कविवर श्री बिदुआ ने कोरोना की संज्ञा एक जनप्रतिनिधि को देते हुए कहा कि 3 दिसम्बर को इस कोरोना की विधिवत बिदा होना तय है। उन्होंने तमाम आरोप नाम न लेते हुए यहां के जन प्रतिनिधि पर लगाते हुए व्यापारियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

धनतेरस के दिन शु्क्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्री बुन्देला ने सुबह से शहरी क्षेत्र के सुभाषपुरम‍् मंदिर, ब्राह्मण कॉलोनी, देवी मंदिर मंडी रोड, नपाउपध्यक्ष का मोहल्ला में जनसंपर्क किया। इसके अलावा दोपहर से देर शाम तक कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मबई ढड़कन, कारीपारी, दिनरयाना, आदिवासी बस्ती, रैकवार बस्ती, गुंचाई बस्ती, पेलेपुरा, कुमरयाना, हायसैकेण्डरी स्कूल कछियाना सहित मबई खास में लोगों से रूबरू हुए साथ ही क्षेत्रवासियों की समस्याएं जानने के अलावा दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की उन्होंने अपील की।

इस अवसर पर सूर्यप्रकाश मिश्रा, संजय नायक, सुधीर बजाज, विनय जैन सुनवाहा, सुनील जैन मैनवार, राजीव जैन, गौरव शर्मा, भरत सोनी, आनंद चौबे, पार्षद पूनम जायसवाल, रामकुमार यादव, पूर्व पार्षद सुनील यादव, िरंकू भदौरा, दलू अिहरवार, हबीब राईन, अनीस अहमद, देवेन्द्र नापित, अरविन्द खटीक, लक्ष्मन रैकवार, रानू मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की माैजूदगी उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button