World

उषा चिलुकुरी ने ऐसा क्या कहा कि स्टेडियम में खड़े हो गए लाखों लोग

रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन में दिया भाषण
वाशिंगटन,। रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी ने ऐसा भाषण दिया कि सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। औरों से हटकर उषा ने अपने एक्सपीरियंस साझा किए, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया।
भाषण की जगह उन्होंने अपनी गुजरी हुई जिंदगी के किस्से शेयर करते हुए कहा ये इसी देश की नियती थी कि जेडी वेंस से उनकी मुलाकात हो गई। जेडी से मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात लॉ स्कूल में हुई। जब जेडी ओहियो से निकल येल आए थे। हम उनके पहले दोस्त बने, मेरा मतलब है कि जेडी को कौन नहीं दोस्त बनाना चाहेगा। उषा कहती हैं कि उनके लिए जेडी तब से लेकर अब तक दिलचस्प इंसान ही हैं।
इससे पहले रिपब्लिकन के सदस्यों ने बताया कि वो किस लिए समर्थन मांग रहे हैं। उष अपने परिवार का बेकग्राउंड बताते हुए कहती हैं कि मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड जेडी से काफी हटकर था। मैं सैनडियागो की एक मीडिल क्लास फैमिली वाली लड़की थी। मुझे प्यार करने वाले मेरे माता-पिता और भाई-बहन थे। जो कि हिन्दुस्तान से बतौर प्रवासी यहां आकर बसे थे। वहीं दूसरी तरफ एक वर्किंग क्लास आदमी जिसने अपना दुष्कारी बचपन झेला। एक टफ मरीन जो इराक में लड़ाई लड़ा हो। पर कौन जानता है कि जब वो घर पर होते हैं तो डॉग के साथ खेलते हैं। बेब फिल्में देखते हैं। ऐसे दृश्ढ़ निश्चयी एक व्यक्ति को मैं जानती हूं। उसकी महत्वकांक्षा पति और पिता बनने की और एक ऐसे परिवार की जिसका सपना उसने बचपन से संजो रखा था। ऐसे महान व्यक्ति जेडी और मेरा मिलना, फिर हम दोनों में प्यार होना और फिर शादी होना। यह सब इस महान देश की टेस्टमनी है। यह सब सुन लाखों लोग अपनी जगह से उठ कर उषा चिलुकुरी का सम्मान के साथ अभिवादन कर रहे थे। यहां बताते चलें कि जेडी वेंस ने भारतीय मूल की वकील उषा चिलुकुरी वेंस से प्रेमविवाह किया है। पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस का उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है।

Related Articles