World

आरक्षण पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर हमला 6 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आरक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार समर्थक बीएनपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस को आंसू गैस के गोले और लाठियां बरसानी पड़ी। गोली चलाये जाने की भी खबर है। इस झगड़े में 6 लोगों की मौत हो गई है। 200 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सरकारी नौकरी में 30 फ़ीसदी का आरक्षण मिलता था। प्रदर्शनकारी इस आरक्षण का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था, यह आरक्षण समाप्त किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों से नाराज प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आंदोलनकारियों पर हमला कर दिया। 2018 में बांग्लादेश सरकार ने इस आरक्षण को बंद कर दिया था। पिछले माह हाईकोर्ट ने 30 फ़ीसदी कोटा पुनः बहाल कर दिया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित कर दिया है। इसके बाद भी जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठी चार्ज करना पड़ रहा है। वहीं सरकार समर्थक और शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शनकारियों पर हमला कर रहे हैं।

Related Articles