World

कनाडा में आसमानी आफत: 50 किलो तक के विशाल ओलों ने मचाई तबाही, वाहनों और घरों के उड़े छज्जे

कनाडा में हाल के दिनों में मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक देश के कई हिस्सों में आसमान से 40 से 50 किलो तक वजनी विशाल ओले गिरे, जिससे भारी तबाही मच गई। लोगों ने इसे आसमानी आफत बताया, क्योंकि ओले किसी पत्थर या बोल्डर से कम नहीं थे।

वाहन, छतें और खेत तबाह
मौसम विभाग के अनुसार, यह घटना मुख्य रूप से अल्बर्टा और ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतों में देखने को मिली, जहां अचानक बादल फटने जैसी स्थिति बनी। देखते ही देखते आसमान से बर्फीले गोले बरसने लगे। इन ओलों ने सैकड़ों वाहनों के शीशे तोड़ दिए, घरों की छतें उड़ा दीं और बिजली व्यवस्था ठप कर दी।

लोगों में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलों की आवाज इतनी तेज थी कि लगा जैसे विस्फोट हो रहा हो। कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए और सड़कों पर बर्फीले पत्थरों का ढेर लग गया। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे काम पर लगी हुई हैं।

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और तापमान में असामान्य उतार-चढ़ाव के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले सालों में प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता और बढ़ सकती है।

Related Articles