World

मंगोलिया पहुंचे पुतिन, आईसीसी के आदेश को दरकिनार का हुआ जोरदार स्वागत

उलनबटार,। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया पहुंचे गए हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने पुतिन को गिरफ्तार करने के लिए मंगोलिया को आदेश दिया था, लेकिन मंगोलिया ने पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। रूस के एक जानकार ने कहा कि मंगोलिया को मौजूदा समय में आईसीसी से ज्यादा रूस की जरूरत है.
मंगोलिया ने आईसीसी के आदेशों को दरकिनार करते हुए पुतिन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। पुतिन के आगमन के दौरान चंगेज खान के स्मारक को दोनों देशों के झंडों से रंग दिया गया। कुछ मानवाधिकार से जुड़े लोग एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मंगोलियाई सरकार की तरफ से पुतिन के स्वागत में कोई कमी नहीं की गई।
दरअसल, मंगोलिया आईसीसी का सदस्य देश है और मार्च 2023 में ही आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुतिन को यूक्रेन से बच्चों के अपहरण और युद्ध के दौरान अपराध के लिए आरोपी बताया गया है। ऐसे में आईसीसी ने पुतिन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से पुतिन अब तक 12 देशों की यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन वे आईसीसी सदस्य देशों से बचते रहे हैं। इन देशों में चीन, नॉर्थ कोरिया, सउदी अरब और यूएई जैसे देश शामिल हैं।

Related Articles