World

प्रधानमंत्री मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेताओं से की मुलाकात, दी बधाई

*नई दिल्ली**: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि “जीत की सोच ही आपको विजेता बनाती है,” और इस सफलता से पूरे देश में खुशी की लहर है।

इस मौके पर, खिलाड़ियों से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी खिलाड़ियों के अनुभवों को सुनते और उनके खेल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए। प्रधानमंत्री ने शतरंज के खेल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग के बारे में भी सवाल उठाए, जिस पर ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंदा ने बताया कि “AI के साथ शतरंज का विकास हो रहा है, नए सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर शतरंज में नए विचारों को पेश कर रहे हैं। हम नई तकनीक से बहुत कुछ सीख रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “जब किसी देश का विकास होता है, तो केवल उसकी आर्थिक स्थिति या जीडीपी नहीं देखी जाती। हमें हर क्षेत्र में विकास करना होता है। खेल के क्षेत्र में भी हमारे बच्चों का आगे बढ़ना हमारी प्रतिबद्धता है।”

ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने इस अवसर पर कहा, “हमारे विरोधी भी हमारी सफलता पर खुश थे।” वहीं, ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने बताया कि “पिछले कुछ वर्षों में, दर्शक हमारे लिए उत्साहित होने लगे हैं।”

इस मुलाकात के दौरान, भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री मोदी को एक शतरंज बोर्ड उपहार में दिया। पीएम मोदी ने आर प्रगनानंदा और अर्जुन एरिगैसी के बीच शतरंज मैच भी देखा और खिलाड़ियों से बातचीत की। सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश नजर आए, और उन्होंने उनके साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।

भारतीय महिला टीम में वैशाली रमेश बाबू, डी हरिका, तानिया सचदेवा, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं। वहीं, पुरुष टीम में आर प्रगनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, डी गुकेश, हरिकृष्ण और विदित गुजराती ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

यह मुलाकात न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक थी, बल्कि देश के खेल क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करने का भी कार्य कर रही है।

Related Articles