World

नेतन्याहू का तीखा वार: “तुम न्याय के खिलाफ खड़े हो”, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा को सुनाई खरी-खरी

यरुशलम। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा को कड़े शब्दों में लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि इन देशों द्वारा युद्धविराम की मांग करना दरअसल न्याय के विरुद्ध खड़ा होना है। नेतन्याहू ने स्पष्ट कहा, “सीजफायर की बात करने का अर्थ है हमास को फिर से खड़ा करना। वह फिर से वही करेगा—सामूहिक हत्याएं, बलात्कार, और महिलाओं-बच्चियों का अपहरण।”

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल की जंग किसी भूभाग के लिए नहीं, बल्कि आतंकवाद के खात्मे के लिए है। उन्होंने दो टूक कहा, “जब तक हमास का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता, तब तक युद्धविराम का कोई सवाल ही नहीं उठता।”

नेतन्याहू के बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में तनाव
फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों ने हाल ही में गाजा में मानवीय संकट को देखते हुए युद्धविराम की अपील की थी, जिसका इज़राइली प्रधानमंत्री ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इन देशों पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप भी लगाया।

हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकेत
नेतन्याहू के बयान से स्पष्ट है कि इज़राइल हमास के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे उसे कितना भी अंतरराष्ट्रीय दबाव क्यों न झेलना पड़े।

Related Articles