World

बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल: अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने दिया इस्तीफे के संकेत, सेना से टकराव गहराया

ढाका (बांग्लादेश), ।  बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता गहराती जा रही है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने मीडिया से बातचीत में खुद को “बंधक जैसा महसूस” करने की बात कहते हुए इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश की सेना और सरकार के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है।

“बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं, दे दूंगा इस्तीफा” – यूनुस

एक प्रेस वार्ता में यूनुस ने कहा, “मैं खुद को किसी कठपुतली या बंधक से कम नहीं समझ रहा हूं। अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो इस्तीफा देने में देर नहीं करूंगा।” इस बयान से देश की अंतरिम सत्ता में असंतोष की पुष्टि हो गई है।

सेना प्रमुख ने सरकार को बताया अवैध

इस राजनीतिक संकट में नया मोड़ तब आया जब बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि यूनुस की अंतरिम सरकार “संवैधानिक और वैध नहीं” है। उन्होंने मांग की कि दिसंबर 2025 से पहले आम चुनाव कराए जाएं ताकि लोकतंत्र बहाल हो सके।

राजनीतिक अस्थिरता और चुनाव की मांग

बांग्लादेश में इस समय अंतरिम सरकार के संचालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि यूनुस सरकार बिना संवैधानिक आधार के बनी है और इसकी विश्वसनीयता पर संदेह है। वहीं सेना का सक्रिय बयान देना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Related Articles