मॉस्को । दुनियाभर में प्रसिद्ध व्हाइट बेलुगा व्हेल, जो ह्वाल्दिमीर के नाम से भी जानी जाती थी, की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है। नार्वे के एनिमल राइट्स ग्रुप ने आशंका जाताई है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं, जब एक्सपर्ट ने उस व्हेल की डेड बॉडी की जांच किया तो उस पर शरीर पर छेद और खून के धब्बे दिखे। वहीं, कई एनिमल डॉक्टर, जीवविज्ञानी और बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स ने ह्वाल्डिमिर की चोटों के नमूने की जांच की। उनका कहना है कि इस व्हेल की मौत का कारण एक क्रिमिनल एक्टिविटी है। ह्वाल्दिमीर ने 2019 में पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था। 14 फुट लंबी और 2,700 पाउंड वजनी व्हेल के शरीर पर 5 साल पहले कैमरे लगाने वाले फीता के साथ दिखाई दी थी और फिर उसके रूस के हिस्से वाले समुद्री हिस्सों में पाए जाने के बाद से उसे रूसी जासूस माना गया था।
ह्वाल्दिमीर व्हेल का नाम भी रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन के नाम को मिलाकर रखा गया है। इसके नाम के लिए नार्वेयाई भाषा के शब्द ‘ह्वाल’ और व्लादिमिर पुतिन के नाम व्लादिमीर को मिलाकर रखा गया था। वहीं, रूसी जासूस को लेकर एक सवाल पर नार्वे के दक्षिण-पश्चिमी पुलिस डिस्ट्रिक्ट अधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था।
आपको बताते चलें कि ह्वाल्दिमीर व्हेल की डेड बॉडी शनिवार को दक्षिणी नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में मछली पकड़ रहे पिता और पुत्र ने बहते हुए दिखा था। डेड बॉडी को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकाला गया था। वहीं, मरीन माइंड ने बताया कि ह्वालदिमीर के मौत का कारण तुरंत पता लगाना संभव नहीं था, और इसलिए जब तक विभाग अपना काम पूरा नहीं कर लेता, तब तक अटकलों से बचना ज़रूरी है।