World

एफबीआई ने ट्रंप पर हमले की अटकलों पर लगाई मोहर: कान में लगी थी गोली

**वाशिंगटन:** अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के संबंध में चल रही अटकलों को स्पष्ट कर दिया है। एफबीआई के अनुसार, पेंसिल्वेनिया की रैली के दौरान ट्रंप के कान में गोली लगी थी।

एफबीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हमलावर की रायफल से चली गोली या छर्रा ट्रंप के कान में लगा था। हाल ही में ट्रंप पर हुए हमले के बाद कुछ टिप्पणीकारों ने सवाल उठाया था कि क्या ट्रंप को वास्तव में गोली लगी थी। इस पर ट्रंप और उनके सहयोगियों ने नाराजगी जताई थी।

एफबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों, जैसे कि सीक्रेट सर्विस, ने पहले तक यह स्पष्ट नहीं किया था कि ट्रंप किस कारण से घायल हुए थे। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने भी अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड जारी करने से इनकार कर दिया था। इस स्थिति में, ट्रंप की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी या तो स्वयं ट्रंप से या व्हाइट हाउस के पूर्व चिकित्सक रॉनी जैक्सन से प्राप्त हुई थी।

एफबीआई ने पुष्टि की है कि यह गोलीबारी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास थी। इस हमले में ट्रंप घायल हुए और एक वीर पिता की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग भी घायल हुए।

Related Articles