World

Breaking News: चीन में एक झटके में गिराई गईं 15 ऊंची इमारतें, अधूरी रह गईं थीं 10 साल से

चीन । चीन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक झटके में 15 ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। इनमें से 13 बिल्डिंग्स तो पूरी तरह से मिट्टी में मिल गईं। इन इमारतों का निर्माण कार्य आधा ही पूरा हुआ था, लेकिन निर्माण करने वाली कंपनी के पैसे खत्म हो गए थे। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में आई मंदी के कारण इन इमारतों को 10 साल बाद भी रहने लायक नहीं बनाया जा सका, जिसके चलते इन्हें गिराना पड़ा।

Related Articles