World

गाजा में चलाया गया पोलियो रोधी टीकाकरण

गाजा,। जंग से हुई तबाही के बीच पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान का आगाज किया गया। गाजा पट्टी में रविवार को फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने मिलकर पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान चलाते हुए बच्चों को टीके लगाए हैं।
गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के कारण सबसे अधिक तबाह गाजा पट्टी हुई है। ऐसे में यह एक सकारात्मक पक्ष सामने आया कि बच्चों को पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान चलाया गया है। बताया जा रहा है कि मध्य गाजा में बुधवार दिन तक बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों में टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। बताते चलें कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शनिवार को कुछ बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाकर इस अभियान की शुरूआत की गई थी। इस अभियान के तहत करीब 6,40,000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इजराइल ने पोलियोरोधी टीकाकरण को देखते हुए सैन्य अभियान को सीमित समय के लिए रोकने पर सहमति जताई है। दीर अल-बलाह और नुसेरात के अस्पतालों ने भी टीकाकरण अभियान शुरु किए जाने की जानकारी दी है।

Related Articles