World

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा

वॉशिंगटन । अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने 23 जुलाई, मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 13 जुलाई को हुए हमले के 10 दिन बाद आया है।

चीटल पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, विशेषकर ट्रम्प की सुरक्षा में चूक के मामले में। इस संदर्भ में, चीटल ने सोमवार को संसद की कमेटी के सामने पेश होकर कहा कि ट्रम्प की सुरक्षा में कमी रही और एजेंसी ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पेंनसिलवेनिया की एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उन्हें कान में चोट आई थी। सीक्रेट सर्विस द्वारा हमले की जगह की सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगे थे।

संसद की कमेटी के सामने चीटल ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने से भी इनकार कर दिया। हमलावर ने जिस वेयरहाउस की छत से गोली चलाई थी, वह ट्रम्प के मंच से सिर्फ 400 फीट की दूरी पर था और सीक्रेट सर्विस ने उसे सिक्योरिटी जोन में शामिल नहीं किया था। इस पर जब चीटल से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

Related Articles