Featured

विश्व धरोहर सप्ताह :दुर्लभ कलाकृतियों के छायाचित्र देख अभिभूत हुए आगंतुक

भोपाल ।  प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर दिनांक 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक संचालनालय पुरातत्व द्वारा मध्यप्रदेश शासन के संग्रहालय एवं स्मारकों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ दिनांक 19 नवम्बर को राज्य संग्रहालय भोपाल में लगाई गई प्रदर्शनी से किया गया था, जहां वैष्णव प्रतिमाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में भगवान विष्णु व उनके परिवार से संबंधित महत्वपूर्ण कलाकृतियों के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जो ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी से 19वीं शताब्दी तक के महत्वपूर्ण चित्र है। यह दुलर्भ कलाकृतियों का संकलन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किया जा करके इस प्रदर्शनी को तैयार किया गया है और इस प्रदर्शनी का अवलोकन इतिहास प्रेमी, पुरातत्व प्रेमी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं जिज्ञासुओं द्वारा किया जा सकता है। 

विश्व विश्व धरोहर सप्ताह वर्ष 1972 से मनाया जा रहा है जिसका प्रारंभ सर्वप्रथम यूनेस्को द्वारा विश्व के कई देशों में विश्‍व धरोहरों की सुरक्षा हेतु जनसामान्य को जागरूक करने के लिये किया गया। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य संग्रहालय भोपाल के अतिरिक्त गूजरी महल ग्वालियर, मोती महल ग्वालियर, दुबेला संग्रहालय छतरपुर, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर, लालबाग पैलेस इंदौर, राजबाड़ा, इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। इसके अतिरिक्त धार के किले में भी एक महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 

विश्व विरासत सप्ताह संस्कृति और विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

 _विश्व धरोहर सप्ताह (19 से 25 नवम्बर, 2023)_ 

19 नवम्बर 2023- वैष्णव प्रतिमायें छायाचित्र प्रदर्शनी राज्य संग्रहालय, भोपाल

20 नवम्बर 2023- सिक्कों की कहानी छायाचित्र प्रदर्शनी – धुबेला महल जिला छतरपुर

21 नवम्बर 2023- विश्व धरोहर भीमबैठका के शैलचित्रों की प्रदर्शनी – प्राचीन दुर्ग धार

22 नवम्बर 2023- धरोहर की सुरक्षा एवं रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान माला एवं छायाचित्र प्रदर्शनी राजवाड़ा इन्दौर 

23 नवम्बर 2023- धरोहर विषय पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर

24 नवम्बर 2023- धरोहर के संरक्षण में जन सामान्य का योगदान व्याख्यान माला, मोती महल ग्वालियर एवं राज्य संग्रहालय भोपाल

25 नवम्बर 2023- हेरीटेज वॉक – लालबाग पैलेस, इंदौर एवं चित्रकला प्रतियोगिता – राज्य संग्रहालय भोपाल

Related Articles

Back to top button