National

ठगों के जाल में फंसकर महिला ने गंवाए 17 लाख

New Dehli crime news : साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने का झांसा देकर एक महिला से 17 लाख रुपये ठग लिये। जालसाजों ने पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर वारदात को अंजाम दिया। अब पीड़िता से आरोपित 45 लाख रुपये और मांग रहे हैं। इस संबंध में दक्षिणी पूर्वी साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में स्मृति ने बताया कि वह परिवार के साथ लाजपत नगर में रहती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। इसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रकम दोगुना करने की बात लिखी थी। महिला ने मैसेज में दिए नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने महिला के मोबाइल नंबर को एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ दिया। इसके बाद आरोपितों ने महिला को अलग-अलग टास्क देकर उनसे करीब 17 लाख रुपये का निवेश करा लिया। जालसाजों ने उन्हें कुछ दिन ही मुनाफे के तौर पर पैसे दिए। जब महिला ने बड़ी रकम का निवेश कर दिया तो उन्हें पैसे भेजने बंद कर दिए। तब उन्हें आरोपितों की करतूत का पता चला। अब जालसाजों ने महिला के पास कॉल करके 45 लाख रुपये और मांगे हैं। इसके लिए आरोपित लगातार पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button