भोपाल । शहर की पिपलानी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ कार में बंधक बनाकर जमकर मारपीट किये जाने का मामला कायम किया है। आरोप है कि पीड़ीता ने उससे दुरियां बनानी शुरु कर दी थी, इसी बात पर आरोपी ने गुस्से में आकर उससे मारपीट की थी। थाना पुलिस के अनुसार निजामुद्दीन कॉलोनी में रहने वाली 54 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते कई सालो से उसकी पहचान बृजेंद्र सिंह सेंगर उर्फ सोनू नामक व्यक्ति से थी, उसने कई बार उसकी आर्थिक मदद भी की जिसके चलते उनकी काफी करीबी पहचान हो गई।
किसी बात को लेकर महिला ने बीते महीनो से बृजेंद्र सिंह सेंगर से दुरियां बनाते हुए उससे बातचीत करने और मिलने जुलने से इंकार कर दिया थ। लेकिन उसकी बात आरोपी नहीं माना और उसे लगातार परेशान करता रहा। किसी तहर आरोपी ने दबाव बनाते हुए उसे 13 नंवबर की अलसुबह करीब 6 बजे उसे मिलने के लिये इंद्रपुरी क्षेत्र में बुलाया। आरोपी के काफी दबाव और धमकाने की धमकी पर महिला उससे मिलने पहुचीं वहॉ आरोपी ने उसे अपनी कार के अदंर बैठाया। इसके बाद आरोपी उस पर संबंध बनाने रखने के लिये दबाव डालने लगा। महिला ने उसकी बात पर इंकार करते हुए आगे से मिलने और बातचीत करने को भी मना किया। इसके बाद आरोपी भड़क गया और उसने कार के अदंर ही उसके साथ जमकर मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट में महिला के होठ कट गए। इसके बाद आरोपी कार चलाकर करीब आधा घंटा उसे इधर-उधर घुमाते हुए उससे लगातार दुर्व्यवहार करता रहा और बाद में घर के पास ले जाकर उसे कार से बाहर धकेल दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बधंक बनाकर मारपीट, धमकाने सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।