Will expose the anti-people policies of the corrupt government भ्रष्ट सरकार की जनविरोधी नितियों का करेंगे खुलासा

Bhopal news : आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मिडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में सभी जिलों के मीडिया चेयरमैन एवं समन्वयक शामिल हुए बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मिडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी ने कहा की सभी जिलों में 2023 चुनाव से पहले प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों एवं भ्रामक योजनाओं की पोल खोलकर जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर करने का कार्य करें ।।
बैठक में मौजूद राष्ट्रीय समन्वयक वरूण पांडे ने कहा की मिडिया विभाग युवा कांग्रेस को आगामी 2023 चुनाव में मिडिया के साथ सामंजस्य बनाते हुए मुख्य भूमिका निभाना है जिससे भाजपा द्वारा झूठ एवं गलत खबरों को रोकना है एवं कांग्रेस के वाचनपत्र को जनता तक पहुंचाने का कार्य करना है।
बैठक में मुख्य रुप से राष्ट्रीय समन्वयक वरुण पांडे, मिडिया विभाग प्रदेश प्रभारी काशीफ, मप्र मिडिया विभाग चेयरमैन विवेक त्रिपाठी वासु और भरत एवं समस्त जिलों के चेयरमैन,समन्वयक एवं अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।