Madhya Pradesh

चरित्र संदेह के चलते पत्नी की गला काटकर हत्या

Shivpuri : जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हसिये से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया, महिला तीन बच्चों की माँ है, बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था इसलिए उसने हत्या की है, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, घटना के बाद से आरोपी पति फरार है।
शिवपुरी जिले के बैराड कसबे में गोवर्धन थाना क्षेत्र में गाजीगढ़ गाँव में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतका गिरिजा की सास सुबह बहू के कमरे में बच्चों को दूध देने पहुंची, कमरे में लहूलुहान पड़ी बहू को देखकर उसकी चीख निकल गई, शोर सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी भागकर वहां पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
पति करता था पत्नी के चरित्र पर शक, हत्या के बाद से फरार 
थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार फ़ोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ  घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की तो गले पर धारदार हथियार के निशान थे, पास में ही हसिया भी पड़ा था, उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि पति वृन्दावन अपनी पत्नी गिरिजा के चरित्र पर शक करता था , उसे संदेह था कि गिरिजा के और मर्दों के साथ भी सम्बन्ध है इसलिए उसने हत्या की है , जांच के बाद ही सही वजह सामने आ पायेगी, आरोपी पति फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button