भोपाल । गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि हादसे के पहले उसका पति से मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नि अपने कमरे में बंद हो गई, वहीं पति भी दूसरे कमरे में सो गया। अगली सुबह जब बेटी ने मॉ को आवाजे दी तब खुदकशी का पता चल सका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतंजली परिसर बीडीए कॉलोनी गांधी नगर में रहने वाली 40 वर्षीय अलका नामदेव अपने पति राकेश नामदेव के साथ टिफिन सेंटर का संचालन करती थी। टिफिन सेंटर से निजी कॉलेज के छात्रों को रोजाना खाने के टिफिन बांटने का काम राकेश करते हैं। बुधवार रात राकेश टिफिन देने गए थे, उस दौरान ठीक से पैक नहीं होने के कारण कुछ टिफिन खुल गए थे, जिससे उसे काफी परेशानी हुई। घर आने पर राकेश ने पत्नि से ठीक से टिफिन पैक करने की बात कही, जिसे लेकर दंपत्ति के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद राकेश किसी काम से घर से बाहर चला गया था, वापस आने पर पत्नि का कमरा बंद नजर आने पर वो दूसरे कमरे में जाकर सो गया। उसे लगा की पत्नी का गुस्सा सुबह तक ठंडा हो जायेगा। गुरुवार सुबह उसकी बेटी ने मां के कमरे का दरवाजा खोलने के लिए काफी आवाजें दीं। लेकिन न तो अलका ने दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। बेटी पिता राकेश को सारी बात बताई। इसके बाद पति ने भी कई आवाजे लगाते हुए दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी गेट नहीं खुला। इसके बाद राकेश ने परिवार के लोगो के साथ मिलकर जैसै-तैसै दरवाजा तोड़कर भीतर गये तो उन्हें पत्नि पत्नी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। तुरंत ही उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जॉच टीम विवाहिता के पति सहित परिजनों के बयान दर्ज करेंगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
Related Articles
एसीबी ने ईडी के अफसर को किया गिरफ्तार
4 weeks ago
सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय का निधन
3 weeks ago
टॉर्क फार्मास्यूटिकल्स ने “टॉर्क रिफ्रेश हेयर रिमूवल क्रीम” के तहत अपना नवीनतम उत्पाद पेश किया
October 31, 2023
बिजली संयंत्र राखड़ की शत-प्रतिशत उपयोगिता नहीं हो पा रही सुनिश्चित
September 2, 2023
Check Also
Close