Entertainment

wellcom to tha jangal : फिर साथ काम करेंगे रवीना टंडन- अक्षय कुमार

दो दशक के बाद दिखेगी वही केमिस्ट्री?
Mumbai entertainment news : खतरों के खिलाडी यानि अक्षय कुमार(akshay kumar) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम-3 को लेकर भी जोरों-शोरो से चर्चा हो रही है। इस फ्रेंचाइजी में कई बड़े एक्टर जुड़े हैं। मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन(raveena tandan) का भी वेलकम-3 में शानदार स्वागत हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो मजनू और उदय शेट्टी( uday shetty ) की शानदार जोड़ी इस फिल्म में फैंस को देखने नहीं मिलेगी। हालांकि, बॉलीवुड के मुन्ना-सर्किट यानी की संजय दत्त( sanjay datta) और अरशद वारसी (arshd vaarsi) वेलकम- 3 ( welcome 2) में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे। अब हाल ही में फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इसको लेकर भी एक अपडेट आया है।अक्षय कुमार-संजय दत्त स्टारर इस फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटल वेलकम-टू द जंगल है। एक रिपोर्ट्स की मानें, जब रवीना टंडन और निर्देशक अहमद खान( ahmad Khan) साथ में एक डांस रियलिटी शो कर रहे थे, तो उस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही अहमद खान ने रवीना टंडन को फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी, तो एक्ट्रेस ने तुरंत ही काम करने के लिए हामी भर दी थी।
सूत्रों की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। ये दोनों वेलकम टू द जंगल( wellcom to tha jangal) की शूटिंग पूरी स्टारकास्ट के साथ इस साल अक्टूबर के महीने में शुरू करेंगे। ये बात किसी से नहीं छुपी है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन का एक समय पर गहरा रिश्ता था। दोनों की बात सगाई तक पहुंच चुकी थी। दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था। हालांकि, दोनों के रिश्ते में कुछ हुआ और अचानक ही इनकी राहें एक-दूसरे से जुदा हो गईं। हालांकि, समय के साथ दोनों ने अपने मन की खटास को बिल्कुल मिटा दिया और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।

Related Articles

Back to top button