Featured

मतदाता जागरूकता मेगा कार रैली कल

भोपाल । राजधानी में कार रैली का आयोजन रविवार 5 नवंबर को किया जा रहा है। यह आयोजन निर्वाचन आयोग के द्वारा जवाहर लाल नेहरू पुलिस ग्राउंड से आरंभ होगा। कार रैली को निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी झंडी दिखाएंगे । स्वीप एवं मतदाता जागरूकता सहायक नोडल अधिकारी लायन रीतेश शर्मा ने बताया कि रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 5 नवंबर रविवार को कार रैली आयोजित की गई है जो सुबह 9: 15 बार लाल परेड मैदान से आरंभ होकर शहर में अलग स्थानों से होते हुए विठ्ठल मार्केट पर जाकर समाप्त होगी। कार्यक्रम स्थल पर आपको मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर स्टीकर एवं बैनर फ्लेक्स इत्यादि मिलेंगे । 17 नवंबर को मतदान करने के लिए , जागरूकता के लिए, हम सब एक ऐतिहासिक मेगा का रैली मैं शामिल होकर , सामाजिक सरोकार एवं अपनी राष्ट्र सेवा का परिचय देकर देश के जागरूक नागरिक बने और लायनवाद को स्थापित करें । लाइंस ऑफ भोपाल एवं कर रैली में भाग ले रहे आमंत्रित अतिथियों के लिए कुछ आवश्यक जानकारी लिए 

– रैली में प्रथम 3 पुरस्कार की घोषणा ( सजी हुई कार मतदाता स्लोगन, बैलून,इत्यादि) एवं प्रमाण पत्र , स्मृति चिह्ण दिए जायेंगे।  रैली का मार्ग इस प्रकार है ।

लाल परेड से निकलकर पुलिस पेट्रोल पंप, PHQ, पुरानी लिली टॉकीज, काली मंदिर, सुल्तानिया अस्पताल, हमीदिया रोड, पेट्रोल पंप से घोड़ा नक्कास की तरफ बाए, मनोहर स्वीट, नादरा बस स्टैंड चौराहा, CSP शाहजहाना बाद से होते हुए  ताजुल मस्जिद की ओर होते हुए रॉयल मार्किट तिराहा, नर्मदा स्वीट के सामने से दाई ओर चलेंगे। अंडर ब्रिज से होते हुए, काशियना बंगला रेत घाट से होकर, VIP रोड, भोज प्रतिमा, गोहर महल, -ब्रिज होकर कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, रौशन पूरा चौराहा, अपैक्स बैंक से बाई ओर लिंक रोड no 1, नानके पेट्रोल पंप की तरफ चेतक चौराहा,6 no मार्किट, नूतन कॉलेज, सुभाष एक्स स्कूल से बिट्टन मार्किट मैदान में समाप्त होगी ।

Related Articles

Back to top button