भोपाल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र अनुपम राजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आधिकारी भोपाल आशीष सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय एवं लायंस इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित विशाल कार रैली को लाल परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।इस दौरान जिला स्वीप नोडल ऋतुराज सिंह,एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित लायंस इंटरनेशनल के अधिकारी एवं मेंबर्स भारी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने रैली में विंटेज कार में सवार होके रैली में भाग लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई। रैली में भोपाल शहर के कई सेलिब्रिटी भी रहे उपस्थित ।उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की।