Featured

पंजाब और राजस्थान के खनिज कारोबारियों से बुलवाए 17 करोड़ का वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार के पैसों का उपयोग चुनाव में हो रहा है : सुप्रिया सुनेत 

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया सुनेत की प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने नरेंद्र तोमर के बेटे का हुए वीडियो वायरल को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें देवेंद्र तोमर जो की नरेंद्र तोमर के बेटे हैं उनके द्वारा करिंदो के लेन देन की बात हो रही है। उक्त वायरल वीडियो को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिखाया गया। जिसमें साफ सुनैवदे रहा है पंजाब और राजस्थान के खनिज कारोबारियों से लेन देन हो रहा है। यह पैसा वर्तमान में चुनाव के दौरान आया है। जिससे यह साफ होता है की चुनाव को पैसों के दम पर प्रभावित करने काम किया जा रहा है। उक्त वीडियो में 17 करोड़, 21 करोड़ और 100 cr की बात सामने आई है। खनिज मंत्री रहे हैं नरेंद्र तोमर, हरप्रीत गिल, एसबीआई के रिटायर्ड अधिकारी का नाम भी सुनाई दिया है। साथ ही भाभी जी को पार्सल पहुंचने की बात हुई है। यह सब पैसा एमपी के किसानों, गरीबों, मजदूरों , महिलाओं का है। उन्होंने आगे कहा कि खनिज कारोबारी इनको पैसा क्यों देगा। उसका कारण है कि पूर्व में नरेंद्र तोमर खनिज मंत्री भी रहे है। ईडी ने छत्तीसगढ़, और मध्यप्रदेश ,राजस्थान नंगा नाच किया है। सीबीआई आईटी कब आयेंगे नरेंद्र तोमर के यहां पर । शिवराज नरेंद्र मोदी, अमुतशाह से ईडी और सीबीआई पूछताछ करे इसमें बड़े बड़े लोग जुड़े हैं। क्यों चुप है बीजेपी के नेता मोदी जी , शाह, शिवराज । ये वहीं मंत्री हैं जिनकी नाक के नीचे 750 किसानों की मौत हुई। उन्होंने आगे कहा कि वायरल वीडियो में अप्रैल की बात हो रही है। प्रधान मंत्री मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बात करने की कोई नैतिकता नहीं है। चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले। I रिटायर जज से इसकी जांच कराई जाना चाहिए । यह प्रतीत होता है कि यह काला धन है। इस मामले पर मोदी जी अपनी चुप्पी तोड़े और संज्ञान लेकर नरेंद्र तोमर के बेटे की गिरफ्तारी हो जिससे जांच को प्रभावित न कर सकें। । साथ ही नरेंद्र तोमर को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। 

Related Articles

Back to top button