Featured

पन्ना महारानी को मंदिर से धक्का मरते हुए वीडियो हुआ वायरल

Panna : प्रदेश में मंत्री और विधायकों का प्रभाव और आतंक का असर चुनाव आते आते क्रूरता में बदलता जा रहा है। उसका उदाहरण पन्ना जिले में श्रीकृष्ण भगवान के बड़े भाई बलदाऊ के मंदिर में पूजा के दौरान दिखा जिसमें जिनके पूर्वजों ने मंदिर बनवाया उन्हीं को मंत्री के हस्तक्षेप से धक्का मारकर बाहर का रास्ता दिखाया । जब इतने पर भी बात नहीं बनी तो थाने में प्रकरण दर्ज करा जेल में भिजवा दिया। बताया जाता है कि पन्ना जिले मेंजिताने भी पुराने मंदिर हैं वह सभी राज घराने के द्वारा ही बनवाए गए है। वहीं 300 साल की परंपरा को भी तोड़ा गया है। पन्ना की महारानी एक बुजुर्ग हैं साथ ही विधवा भी । क्या इस सरकार में विधवाओं और बुजुर्गों के साथ इसी तरह का न्याय होगा। देखे पन्ना जिले के बलदाऊ मंदिर का वीडियो 

Related Articles

Back to top button