Madhya Pradesh

दोषी कौन : टमटम में शव, हत्या मानवता की, ग्वालियर का वीडियो हुआ वायरल

Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसे देखकर लोगों का मन गुस्से से भर गया। सिटी सेंटर क्षेत्र से एक टमटम वाहन में शव जा रहा था आगे ड्राइवर सीट पर दो व्यक्ति बैठे थे एक टमटम चला रहा था दूसरा शव के साथ वाला था, बाइक सवार दो लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया,   लड़कों ने जब उनसे बात कि क्या एम्बुलेंस या शव वाहिका नहीं मिली तो उनमें से एक ने कहा हाँ, दूसरा बोला लावारिस है

यानि यदि शव लावारिस भी है तो जहाँ इसे अंतिम संस्कार अर्थात दफ़नाने के लिए(लावारिस शव को दफनाया जाता है) भेजा जा रहा है वहां तक के लिए तो वाहन की व्यवस्था अस्पताल को करनी थी, जब शव पोस्ट मार्टम हॉउस से निकला तो जिम्मेदारों की इतनी मानवता तो रखनी थी कि इसे ससम्मान भेजते

लेकिन इनमें कहाँ बची है इतनी मानवता, इनके लिए तो किसी इंसान का शव केवल एक बॉडी है जिसका इन्हें पोस्ट मार्टम करना है और उसे पैक कर दे देना होता है, दर्द तो उसे होता है जिसका कोई अपना इस दुनिया से जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button