Featured

लो-फ्लोर बस में हाथ की सफाई करने वाला शातिर धारदार हथियार सहित गिरफ्तार

भोपाल । राजधानी की हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक ऐसे जेबकट को दबोचा है, जो बीते कई महीनो से लो-फ्लोर बसो में मौका पाकर हाथ की सफाई दिखाते हुए मुसाफिरो की जेब से पर्स उड़ा देता था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती दो दिन पहले टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक जेबकतरा धारदार हथियार के सथ लो-फ्लोर बस में अल्पना टाकीज से नादरा बस स्टैण्ड जा रहा है। खबर मिलने पर हनुमानगंज पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बस में एक संदिग्ध युवक नजर आया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम के घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सोनू झुलेलाल कुशवाहा पिता सोनी उर्फ भरत झुलेलाल कुशवाहा (19) निवासी श्यामला हिल्स के रुप में हुई। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से लोहे कि छुरी बरामद हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने सोनू ने खुलासा किया कि करीब 6 महीने पहले उसे लाल बस में एक मुसाफिर को अपना निशाना बनाते हुए पर्स चोरी किया था, और करीब 4 महीने पहले भी लाल बस से एक यात्री का पर्स उड़ा दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पार किये गये पर्स की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button