भोपाल । पुलिस उपायुक्त जोन-1 रामजी श्रीवास्तव (IPS) के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों की धरपकड टीम गठित की गयी । उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि आक्रति कालोनी से इण्डस चौराहा भारी मात्रा में अवैध शराब तस्कर को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा। आरोपी से नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम सुजल सोलंकी थाना हबीबगंज का होना बताया, जिसकी मो.सा. में बंधे दोनों तरफ बैगों की तलाशी लेने पर उसमें 07 पेटी देशी सफेद मदिरा कुल करीबन 63 लीटर कीमती 22,750/- रू. रखे पाया गया । आरोपी का क्रत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाटया जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध सराब व बिना नम्बर की पल्सर मो.सा. जप्त कर अपराध क्र 463/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी सुजल सोलंकी उर्फ सुजन के विरूद्ध थाना हबीबगंज, स्टेशन बजरिया व थाना शाहपुरा में अडीबाजी, छुरी बाजी व हत्या के प्रयास सहित करीब 8 अपराध पंजीबद्ध है ।
Related Articles
वन कर्मचारियों की बेगार काम में लगाई जाती है ड्यूटी
October 21, 2023
पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म
October 3, 2023
कांग्रेस ने उठाई सीएस इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग
October 11, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
October 23, 2023
Check Also
Close