National

मामूली विवाद को लेकर सब्जी वाले कर दी युवक की हत्या

Bhopal crime news : कोलार थाना इलाके में दोपहर के समय सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक का मामूली विवाद टैंट हाउस में काम करने वाले युवक से हो गया।
इस बात को लेकर गुस्साये सब्जी वाले ने रात के समय घात लगाकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना में मृतक को बचाने आये उसके साथियो पर भी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, जिनका उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कजलीखेड़ा कोलार में रहने वाला 25 वर्षीय वीरम तोमर पिता स्वर्गीय बद्रीलाल तोमर टैंट हाउस में काम करता है। कजली खेड़ा में ही रहने वाला आरोपी आशीष पंजाब नेशनल बैंक के पास सब्जी का ठेला लगाता है। आशीष के ठेले के आसपास ही अन्य ठेले भी लगते हैं। गुरुवार दोपहर आशीष आसपास के ठेले वालों से बातचीत करते हुए कह रहा था, कि किसी कारण उसे आज जल्दी घर जाना है, जिसके चलते वह सब्जी सस्ते दामो में ही बेचकर चला जायेगा। उकसी बात पर वीरम ने गाली देते हुए कहा कि फ्री में ही सब्जी बेचकर चला जा। वीरम की बात और गाली देने का आशीष ने विरोध करते हुए कहा कि तू इतना बड़ा वाला है तो तू ही सस्ते में सब्जी खरीद ले। आशीष की बात सुनकर वीरम ने आपत्तिजनक कमेंटस करते हुए आशीष की तरफ एक रुपए का सिक्का फेकंते हुए कहा कि यह पैसे ले ले और वहॉ से चला गया। वीरम की इस हरकत से आशीष आग बबूला हो गया, लेकिन उस समय उसने कूछ नहीं कहा। बाद में उसका गुस्सा बढ़ता गया और उसने उससे बदला लेने की ठान ली और दुकान में रखा चाकू लेकर वीरम की फिराक में घात लगाकर बैठ गया। वीरम टैंट हाउस में काम के बाद रात करीब साढ़े 9 बजे पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचा उसके आते ही आशीष ने दोपहर की बात को लेकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। वीरम को बचाने उसका साथी विक्रम तोमर बीच बचात करने आया। आशीष ने विक्रम पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। आशीष से बचने के लिये विक्रम पीछ़ की और हटा तब आशीष ने वीरम के पेट में पूरी ताकत से चाकू घोंप दिया। धारदार हथियार के वार से वीरम का पेट फट गया और उसकी अंतड़िया बाहर आ गई। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों घायलो को इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही वीरम को मृत घोषित कर दिया, वहीं विक्रम का उपचार जारी है, कम चोंट लगने से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात ही आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के समय मौके पर आरोपी आशीष के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। देर रात हिरासत में लिये गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच में अन्य लोगो की भुमिका सामने आने पर आरोपियो की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button