फिल्म बवाल के सेट पर वरुण धवन नहीं करते थे जाह्नवी कपूर से बात

Bawal: जल्द ही वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसके चलते दोनों ही स्टार्स सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर वरुण धवन का एक इंटरव्यू चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक महीने तक जाह्नवी कपूर से बात नहीं की थी।
वरुण धवन का खुलासा (Bawal)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। उससे पहले स्टार्स इसके प्रमोशन में जुट गए हैं। इस दौरान वरुण धवन ने फिल्म को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने बवाल में काम करने से पहले जाह्नवी कपूर से करीब एक महीने तक बात नहीं की थी।
नहीं करते थे जाह्नवी कपूर से बात
वरुण धवन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बात के दौरान बताया है कि फिल्म बवाल के लिए उन्होंने जाह्नवी कपूर से एक महीने तक बात नहीं की थी। वरुण धवन ने कहा है कि वह फिल्म में अपने किरदारों के बीच केमिस्ट्री को बढ़ाने के लिए जाह्नवी से एक निश्चित दूरी बनाए रखना चाहते थे। एक्टर का मानना था कि ऑफ कैमरा बहुत ज्यादा बातचीत न करने से सीन ज्यादा रियल और भावनात्मक लगेगा। वरुण धवन ने कहा, ‘शुरुआत में, कम से कम पहले एक महीने के लिए जब हम दोनों सेट पर गए, मैंने इस चीज की कोशिश की, जहां मैंने कहा कि मैं उनके साथ ज्यादा बातचीत नहीं करूंगा क्योंकि मुझे लगा कि हम इस तरह (स्नैप्स) दोस्त बन जाएंगे। मैं जानबूझकर जाह्नवी के अलावा बाकी सभी से बात करता था। जब हम नैचुरल सीन कर रहे थे तो मुझे लगा कि यह उनमें और मुझमें कुछ नई चीज ला सकता है।’
ओटीटी पर होगी रिलीज
यह पहला मौका है कि जब वरुण धवन और जाह्नवी कपूर किसी फिल्म में एक साथ दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों फिल्म बवाल का ट्रेलर रिलीज हुआ था। फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।