DU की फीस में EWS छात्रों को 90 फीसदी तक छूट

New Dehli news : दिल्ली विश्वविद्यालय में इस सत्र से शुरू हो रहे पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड ला कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फीस में 90 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इसके अलावा प्रवेश लेने वाले हर छात्र को लैपटाप के लिए 50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। यह निर्णय डीयू की कार्यकारी परिषद की 1267 वीं बैठक में शुक्रवार को लिया गया। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा, जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की आय चार लाख या उससे कम है, उन्हें फीस में 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी। जिनके माता-पिता की आय चार से आठ लाख तक है, उन्हें फीस में 50 प्रतिशत छूट है। ला कार्यक्रम के एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित पंजीकरण शुल्क को 1200 से घटा कर एक हजार रुपये तय कर दिया गया है। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 17 अगस्त, 2023 को आयोजित हुई बैठक में की गई सिफारिशों पर भी विचार के बाद स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय के गैर-लेखापरीक्षित वार्षिक खातों, हाल और छात्रावास, भविष्य निधि व राष्ट्रीय पेंशन योजना को स्वीकार करके अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही भवन निर्माण समिति की अनुशंसाओं को भी स्वीकृत प्रदान की गई। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुछ विभागों के बजट अनुमानों के संशोधन को भी स्वीकार किया गया।