प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अपनी पहचान विश्व पटल पर अंकित की : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
बुंदेलखंड वीरों और दानवीरों की भूमि
सागर । बुंदेलखंड वीरों और दानवीरों की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी पहचान विश्व पटल पर अंकित की है। वक्त विचार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीना में आयोजित एक जनसभा में व्यक्त किये ।इस अवसर पर बीना के विधायक महेश राय, गौरव सिरोठिया, श्रीमती विनोद पंथी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल भारत विकास कर रहा है बल्कि अपनी पहचान विश्व पटेल पर अंकित कर प्रथम पांच देश की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में दुश्मन को गोली का जवाब गोलियों से दिया जा रहा है। जिससे कि अब हमारे दुश्मनों के मंसूबे ध्वस्त होते जा रहे हैं। श्री धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रहे है। जिससे मध्य प्रदेश के सभी वर्गों के व्यक्ति एवं समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यदि देवभूमि है तो बुंदेलखंड वीरों की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान अब विकसित राष्ट्र की बन रही है। भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने का कार्य श्री मोदी कर रहे है। पिछले 18 वर्ष में मध्यप्रदेश विकसित और समृध्द बन चुका है। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री धामी ने सागर में छात्र के रूप में बिताए अपने दिनों को भी याद किया। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों के हितार्थ किए जा रहे हैं कार्यों से सभी वर्ग आगे आ रहे है और मध्य प्रदेश के साथ संपूर्ण भारत विकास कर रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज बुंदेलखंड में देवभूमि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मैं स्वागत करता हूं ।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे कि मध्य प्रदेश विकसित मध्य प्रदेश बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत दिवस बीना के बीपीसीएल रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ रुपए की लागत से पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया ,जिससे प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के साथ संपूर्ण बुंदेलखंड का विकास किया जा रहा है ।जिसमें बिजली, पानी, सड़क के साथ रोजगार भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे बुंदेलखंड में समुचित व्यवस्थाएं हो रही हैं। जनसभा में अनेक जनप्रतिनिधियों के अलावा जनसमुदाय भी उपस्थित था।