
ग्रोस आइलेट । श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस बार टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण सुपर आठ तक का सफर भी नहीं तय कर पायी है। उसी को लेकर टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कहा है कि टीम ने लगातार गलतियां की हैं जिन्हें अब सुधारना है। ताकि आगे के टूर्नामेंटों में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके। पिछले साल श्रीलंकाई टीम एकदिवसीय विश्व कप में नौवें स्थान पर रही थी पर इसके बाद भी उसने कोई सुधार नहीं किये। इसी कारण वह इस टी20 विश्वकप में सुपर आठ में भी नहीं पहुंच पायी। हसरंगा ने कहा, ‘इस स्थिति के लिए मै निराश हूं। हमने इस विश्व कप और इससे पहले एकदिवसीय विश्व कप में की गयी गलतियों पर चर्चा की थी पर उससे कुद सीखा नहीं। इसी कारण टीम की बल्लेबाजी तब भी खराब भी और अब भी है हालांकि हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शनर अच्छा रहा है।
हसरंगा ने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच हारने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ अपनी टीम को मिली जीत को देर से मिली सफलता बताया है। श्रीलंका ने ग्रुप डी के इस अंतिम मैच में छह विकेट पर 201 रन बनाने के बाद नीदरलैंड को 118 रन पर आउट कर दिया था। हसरंगा ने इसको लेकर कहा, ‘हम हर टूर्नामेंट के बाद एकजुट होते हैं और चर्चा करते हैं कि हमने कई गलतियां की हैं। एक टीम के रूप में, हमें यह तय करना चाहिए कि क्या हमें उन गलतियों को सुधारना है। मुझे लगता है कि हमने अभी तक अपनी गलतियों को ठीक नहीं किया है।