Uncategorized

खाप पंचायतो से 100 ग्राम सोने से बना गोल्ड मेडल मिलेगा विनेश फोगाट को

नई दिल्ली । पेरिस ओलंपिक मे एक साजिश के तहत विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया। उसे कोई मेडल ना मिले,इसकी साजिश रची गई थी। इस कमी को पूरा करने के लिए खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया है।
विनेश फोगाट को 100 ग्राम शुद्ध सोने का स्वर्ण पदक देने का फैसला खाप पंचायतो ने किया है। इसके लिए 7। 3 लाख रुपए होगी। खाप पंचायतों के अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने कहा, हम विनेश फोगाट को ओलंपिक से भी बेहतर गोल्ड मेडल देने जा रहे हैं। विनेश ने जिस तरह से ओलंपिक में प्रदर्शन किया है। विनेश ने भारत के करोड़ों देशवासियों का दिल जीता है।
25 अगस्त को होगा समारोह
खाप पंचायतों द्वारा 25 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा के गांव बलाली में यह समारोह आयोजित किया गया है। इसमें सभी खाप पंचायत के लोग शामिल होंगे।
ओलंपिक का गोल्ड मेडल
ओलंपिक का गोल्ड मेडल 529 ग्राम का होता है। इसमें 505 ग्राम चांदी होती है। 18 ग्राम आयरन मिलाया जाता है। मात्र 6 ग्राम सोना होता है। खाप पंचायत सोने का जो मेडल दे रही है। उसमें 100 ग्राम निख़ालिस सोना होगा। जबकि ओलंपिक मेडल में मात्र 6 ग्राम सोना होता है।

Related Articles