Uncategorized
भोपाल में दो साइबर अपराध: फर्जी आदेश और 6 लाख की ठगी
भोपाल । राजधानी भोपाल में दो प्रमुख साइबर अपराध सामने आए हैं। पहले मामले में, एक जालसाज ने सचिव एस. सेलवेन्द्रन को प्रमुख सचिव बताकर खरीफ की फसलों से जुड़ा फर्जी आदेश जारी कर दिया। यह पत्र वायरल होते ही मंत्रालय में हड़कंप मच गया और साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया।
दूसरे मामले में, एक साइबर जालसाज लड़की ने 56 साल के फ्लोर मील मालिक का ऑनलाइन न्यूड वीडियो बनाकर, दिल्ली साइबर ब्रांच का डीसीपी बनकर 6 लाख 36 हजार रुपए वसूले। जांच के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया और ठगी की रकम भोपाल और पंजाब की बैंकों में खुले खातों में भेजी गई।