
भोपाल । मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
कहां-कहां हुई बारिश और ओले?
शहडोल के ब्यौहारी में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर (अमरकंटक) में तेज आंधी चलने की संभावना है। लियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
24 मार्च से बदलेगा मौसम, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव
24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में फिर से बारिश और तेज आंधी का दौर लौट सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के चलते मार्च के अंत तक ठंडक बनी रह सकती है।