Uncategorized

जितना कमा रही हूं, उससे मेरा घर चल रहा है: तापसी पन्नू

एक्ट्रेस बोली-नहीं बनना हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें जितना काम मिल रहा है और काम के बदले में जो भी फीस मिल रही है, उससे वह बहुत खुश हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर और लाइफ में कुछ नहीं चाहिए।
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने काम गंवाया है क्योंकि आपने कई मौकों पर कहा कि मैं अभी उतनी इनसाइडर नहीं हुईं है और उन्होंने अपने पर अपना रास्ता खुद तैयार किया? जवाब में एक्ट्रेस ने हामी भरते हुए कहा, ‘हां ऐसा हुआ है, लेकिन ठीक है। ये मेरी लाइफ का एंड नहीं है। मुझे लगता है और मैंने हमेशा कहा है कि मेरी लाइफ की बहुत सीमित है। मैं किसी और की तरह नहीं जीना चाहती। मैं अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना चाहती हूं।’तापसी पन्नू ने आगे कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा क्या होगा कि मैं नंबर 1 हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस नहीं बन पाऊंगी। मुझे नहीं बनना है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस। मैं जितना कमा रही हूं, उससे मेरा घर चल रहा है। आज सुबह मैंने अक्षय सर का एक इंटरव्यू पढ़ा, जो बहुत पसंद आया। वह कहते हैं कि मुझे ये सब सुनकर लगता है कि मैं महालक्ष्मी रेस कोर्स में दौड़ता हुआ घोड़ा हूं। मेरी लाइफ में मैं हमेशा नंबर 1 पर हूं क्योंकि मैं अकेली भाग रही हूं और मैं वही रहूंगी।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू ने साल 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसमें वह विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। ये मूवी 9 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि तापसी पन्नू अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं।

Related Articles