Uncategorized

मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

भोपाल, : मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी, भोपाल के सहयोग से डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 38 रक्तदाताओं ने भाग लिया और अपना योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सम्मानित किया गया।

मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रचना श्रीवास्तव-अपर, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वा.) डॉ. श्रुति मेंढेकर, सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती ललिता लाल एवं अन्य मेडीकल स्टाफ ने इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस आयोजन में रेल सुरक्षा बल, सी.आर.डब्लू.एस. विभाग एवं स्काउट्स एण्ड गाइड भोपाल के प्रतिभागी भी सहयोग प्रदान किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने का प्रयास किया गया है।

यह आयोजन लोगों के बीच संचार बढ़ाने और रक्तदान की महत्वपूर्णता को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles