Uncategorized

संस्कार भारती करेगा प्रांतीय नृत्य समारोह आयोजित

भोपाल।  संस्कार भारती द्वारा प्रांतीय नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को होने वाले नृत्य समारोह की शुरुआत सुबह 11:00 से शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में होगी आयोजन के पहले सत्र में मध्य भारत प्रांत के प्रांत महामंत्री श्री अतुल अधोलिया जी संस्कार भारती की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद वरिष्ठ कथक नृत्यांगना सुश्री वी अनुराधा सिंह जी का के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजित होगी। जिसमें कलाकारों को नृत्य विद्या की बारीकियां बताई जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाम 5 से 7 बजे तक समरसता व वसुधेव कुटुंबकम विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथक नृत्यांगना सुश्री अल्पना बाजपेई रहेंगी। कार्यक्रम का संयोजन प्रांत नृत्य विद्या प्रमुख सुश्री नीरज सक्सेना द्वारा किया जा रहा है। समारोह में भोपाल के अलावा ग्वालियर सीहोर बैतूल के साथ कई अन्य जिलों के लगभग 75 कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।

Related Articles