Uncategorized

भोपाल: निगम मंडलों के ठेका श्रमिक और आउटसोर्स कर्मचारियों के अधिकारों के लिए याचिका दायर

भोपाल – निगम मंडलों के ठेका श्रमिक और आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रम अधिनियम के तहत लाभ न देने के विरोध में याचिका दायर की गई है। सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं अनिल बाजपेई और अरुण वर्मा ने बताया कि यह याचिका सहायक श्रमायुक्त के समक्ष वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, आपूर्ति निगम, ऊर्जा निगम, पर्यटन निगम, दुग्ध संघ और उपभोक्ता संघ के विरुद्ध दायर की गई है।

अनिल बाजपेई और अरुण वर्मा ने संबंधित निगम मंडलों के प्रबंध संचालकों से अनुरोध किया है कि ठेका श्रमिकों और आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रम अधिनियमों के तहत बोनस, वेतन सहित अन्य लाभों का भुगतान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो धरना प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल और अमरण अनशन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।

Related Articles