Uncategorized

सना की कप्तानी में टी20 महिला विश्वकप में उतरेगी पाक

लाहौर । पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज फातिमा सना की कप्तानी में युएई में अक्टूबर में होने वाले टी20 महिला विश्वकप में उतरेगी। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी-20 विश्वकप 2024 के लिए तेज गेंदबाज सना को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया है। फातिमा का निडा डार की जगह कप्तान बनाया गया है। वह पहली बार किसी आईसीसी स्पर्धा इवेंट में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगी। उन्होंने पहले दो बार एकदिवसीय पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व किया है। तब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा कप्तानी में किए गए एकमात्र बदलाव के अलावा एक नई बल्लेबाज सदफ शमास को भी टीम में जगह मिली है। ।
पिछले महीने महिला टी-20 एशिया कप कि लिए गई थी, उसमें केवल एक बदलाव करते हुए बल्लेबाज नाजिहा अल्वी की जगह बल्लेबाज सदफ को टीम में शामिल किया गया है। सदाफ वर्ष 2023 के महिला टी-20 विश्वकप में भी टीम में शामिल थीं। महिला टी-20 विश्वकप तीन अक्तूबर से शुरू होगा। इसमें पाकिस्तान ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है। बंगलादेश में खराब हालातों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया गया है।
महिला टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इराम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नश्रा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मीया रबाब और तूबा हसन।

Related Articles