Uncategorized

निसान मोटर इंडिया का पूरे भारत में निशुल्क मॉनसून चेक-अप कैंप: 31 अगस्त, 2024 तक ले सकते हैं लाभ

गुरुग्राम, । निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए पूरे भारत में निशुल्क मॉनसून चेक-अप कैंप का आयोजन किया है। यह कैंप 15 जुलाई से शुरू हो चुका है और 31 अगस्त, 2024 तक निसान के सभी अधिकृत वर्कशॉप पर उपलब्ध रहेगा। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को मॉनसून के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना है।

इस 30-पॉइंट चेक-अप कैंप के तहत ग्राहकों को फ्री बैटरी चेक-अप, एक्सटीरियर और इंटीरियर इंस्पेक्शन, अंडरबॉडी चेक और रोड टेस्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, ग्राहकों के वाहनों की कॉम्प्लीमेंटरी टॉप वॉश भी की जाएगी।

निसान इस कैंप के दौरान कुछ विशेष ऑफर्स भी दे रही है, जिनमें वीएएस सर्विसेज (जैसे अंडरबॉडी कोटिंग, रोडेंट रिपलेंट, एसी डिसइन्फेक्शन) पर 10 प्रतिशत की छूट और ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट समेत लेबर चार्ज में 10 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। इसके अलावा, 1 साल के रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) के लिए विशेष स्कीम प्राइस 1099/- रुपये रखा गया है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, “इस मॉनसून सीजन में अपने ग्राहकों को सुरक्षित और परेशानी से मुक्त ड्राइविंग अनुभव देना हमारी प्राथमिकता है। यह मॉनसून चेक-अप कैंप हमारे ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने और कस्टमर केयर में उच्चतम मानकों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”

पिछले साल निसान के मॉनसून चेक-अप कैंप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जहां 10,000 से अधिक ग्राहकों ने इसमें हिस्सा लिया। निसान का यह कैंप ग्राहकों को सुपीरियर ऑनरशिप अनुभव देने की दिशा में एक और कदम है।

Related Articles