
ऊधमसिंह नगर । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के एक मदरसे में पांच बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि मौलवी बच्चियों को उर्दू सिखाने के बहाने पोर्न वीडियो दिखाकर उनके साथ रेप करता था। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों बच्चियों के बयान में रेप की पुष्टि हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब एक विशेष टीम मदरसे की सभी बच्चियों की काउंसिलिंग करेगी।