Uncategorized

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजी लाल परेड ग्राउंड

भोपाल। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन बुधवार को लाल परेड ग्राउंड में हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना शामिल थे।

सेना की प्रदर्शनी और बैंड प्रस्तुति ने खींचा ध्यान

मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें टैंक, सैन्य उपकरण और युद्ध सामग्री प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने सुमधुर धुनें प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

मलखंब और कथक से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह में राज्य गान और राज्यीय खेल मलखंब का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। गणेश वंदना पर आधारित कथक नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देशभक्ति गीतों ने भरा जोश

ईएमई सेंटर, भोपाल के मिलिट्री बैंड द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों की धुनों ने उपस्थित लोगों में उत्साह और उमंग का संचार कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद जनता ने इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के इस आयोजन ने प्रदेश के गौरव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया।

Related Articles