टेक्सास में हनुमानजी की मूर्ति का स्थानीय संगठन कर रहा विरोध
वॉशिंगटन । अमेरिका का टेक्सास में हाल ही में बनी हनुमानजी की मूर्ति का कुछ स्थानीय संगठन विरोध कर रहे हैं। स्थानीय चर्च समूह के कुछ लोग मंदिर में घुसे और मूर्ति बनाए जाने पर हंगामा किया। करीब 25 लोगों ने मंदिर परिसर में ना सिर्फ नारेबाजी की बल्कि यहां मौजूद लोगों को भी परेशान किया। मीडिया के मुताबिक, ये लोग उसी चर्च के थे, जिनके नेता ने भी मूर्ति लगाए जाने का विरोध किया था। ये लोग मूर्ति के पास जमा होकर अपनी पूजा करने लगे। मंदिर प्रशासन ने जब पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तब ये लोग गए। टेक्सास के शुगर लैंड का हिंदू समुदाय श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में ज्ञान, शक्ति, साहस और भक्ति के देवता हनुमान की 90 फुट ऊंची नई विशाल मूर्ति के बनने का जश्न मना रहा है। एक ओर हिंदू समुदाय यहां दर्शन के लिए उमड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय रूढ़िवादी समूहों को ये पसंद नहीं आ रहा है।
अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमानजी की ये मूर्ति 80 लाख डॉलर की लागत से बनकर तैयार हुई है। मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ.रंगनाथ कंडाला ने कहा, शुरुआत में हमें लगा कि ये लोग मूर्ति दो देखने के लिए आया है क्योंकि उन्होंने इसके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा होगा। इस ग्रुप ने यहां प्रार्थना करते हुए मूर्ति के चारों ओर चक्कर लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी चले गए और कुछ मंदिर में लोगों से पूछने लगे कि क्या वे यीशु मसीह के बारे में जानते हैं। ये लोगों को रोककर इस बात पर जोर देने लगे कि यीशु ही एकमात्र भगवान हैं। ग्रुप के कुछ लोगों ने बच्चों और मंदिर में दूसरे लोगों से कहा कि इनकी पूजा ना करें, ये झूठे देवता जलकर भस्म हो जाएंगे। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग कंडाला से बहस करने लगे। इस पर कंडाला ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तब ये समूह वहां से चला गया।