Uncategorized

कमला हैरिस ने नाना-नानी के साथ बिताए पलों को किया याद, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा बताई

**वाशिंगटन:** अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने नाना-नानी के साथ बिताए बचपन के पलों को याद किया। हैरिस ने “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने नाना-नानी के साथ बचपन की तस्वीर भी साझा की और नेशनल ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “जब मैं छोटी थी, तो भारत में अपने नाना-नानी से मिलने जाया करती थी। मेरे नाना सुबह की सैर पर ले जाते थे और उस दौरान वे मुझे समानता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का महत्व समझाते थे। वे एक रिटायर्ड सिविल सर्वेंट थे और भारत की आजादी के आंदोलन से जुड़े थे।”

कमला हैरिस ने आगे कहा, “मेरी नानी भी महिलाओं को बर्थ कंट्रोल के बारे में जागरूक करने के लिए हाथ में लाउडस्पीकर लेकर पूरे भारत का दौरा करती थीं। उनकी यह प्रतिबद्धता आज भी मुझमें जीवित है और पब्लिक सर्विस के प्रति मेरा समर्पण भी उन्हीं से प्रेरित है। मैं उन सभी दादा-दादी और नाना-नानी को सलाम करती हूं जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का काम करते हैं।”

कमला हैरिस ने यह पोस्ट रविवार को लिखी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। गौरतलब है कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जे. हैरिस जमैकन थे। श्यामला गोपालन तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के थुलासेंद्रपुरम गांव की रहने वाली थीं और बायोलॉजिस्ट थीं।

कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को ओकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था। जब वह सात साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। कमला की मां 1960 में तमिलनाडु से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले गई थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड 1961 में जमैका से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया आए थे। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और मानवाधिकार आंदोलनों में भाग लेने के दौरान उन्होंने विवाह करने का निर्णय लिया।

 

Related Articles