Uncategorized

सीएम राइज विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

रिपोर्टर : शैलेन्द्र भटेले

गोहद/भिंड : गोहद नगर के सीएम राइज विद्यालय कैम्पस टू में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अतिथियों द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें नन्हें बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया गया। बच्चों ने भगवान की स्तुति करते हुए भजन-गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सजीव झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जो दर्शकों का मन मोह गईं।

इस कार्यक्रम में एसडीएम पराग जैन, वि.ओ. शिक्षाविभाग श्याम किशोर भारद्वाज, उपप्राचार्य धर्मेन्द्र भदौरिया, रिटायर्ड शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, और विद्यालय के प्राचार्य वृजमोहन शर्मा सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles