Uncategorized

भोपाल: श्वेतांबर जैन मंदिरों में आत्मशुद्धि के पर्यूषण पर्व का शुभारंभ, तप और त्याग के साथ जिनेंद्र भगवान की आराधना

भोपाल । श्वेतांबर जैन मंदिरों में आत्मशुद्धि के महापर्व पर्यूषण का शुभारंभ हो चुका है। इस पवित्र अवसर पर मंदिरों में भगवान जिनेंद्र के जन्म की विशेष अभिषेक, पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष राजेश तातेड ने बताया कि सिटी मंदिर में पर्यूषण महापर्व के पहले दिन चेन्नई के निवासी डॉ. मोहन जैन, सुश्री डॉ. निर्मला जैन और सुश्री प्रफुल्ला जैन के सानिध्य में भगवान जालंधर की विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई।

इस अवसर पर राई प्रतिक्रमण, स्नात्र पूजा और श्री अष्टाहनिका व्याख्यान जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। साथ ही, देवसी प्रतिक्रमण के साथ भक्ति भावना से ओतप्रोत विशेष कार्यक्रम भी आयोजित हुए। श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर, तुलसी नगर में “अहो ब्रह्मचर्य” का अनूठा आयोजन किया गया, जहां भगवान आदिनाथ की विशेष अंग रचना की गई। विद्वानों द्वारा प्रवचनों में पर्युषण के दौरान श्रावकों के प्रतिदिन के पांच कर्तव्यों—देव पूजा, गुरु वंदन, स्वाध्याय, संयम और तप—के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आर.के. पारख, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी समेत कई धर्मानुरागी उपस्थित थे। समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि सिटी मंदिर, मारवाड़ी रोड स्थित श्री मुनि सुव्रत स्वामी मंदिर, कोहेफिजा स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर, इंद्र विहार कॉलोनी पंचवटी स्थित श्री सीमंधर स्वामी जिनालय, महावीर गिरी स्थित श्री महावीर स्वामी तीर्थ, शाहजहानाबाद स्थित श्री शांति नाथ मंदिर एवं दादावाड़ी, तुलसी नगर स्थित श्री आदिनाथ श्वेतांबर मंदिर, और पिपलानी स्थित श्री चंद्र प्रभु स्वामी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति और श्रद्धा के साथ आराधना की।

Related Articles