
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) | अखनूर के LoC (Line of Control) से सटे क्षेत्र में मंगलवार दोपहर IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें भारतीय सेना के दो अफसर शहीद हो गए। इस हमले में तीन सैनिक घायल हुए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हमला? IED ब्लास्ट से दहला अखनूर
मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे, जम्मू जिले के खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में सेना की एक टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान रिमोट-कंट्रोल IED धमाका हुआ, जिसमें कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व वाली टीम को निशाना बनाया गया।
घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल जवानों को तुरंत सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल दो सैनिकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य जवान की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।
LoC पर बढ़ा खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस IED धमाके के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। LoC के पास आतंकी गतिविधियों और घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
सेना ने दिया जवाब, तलाशी अभियान जारी
IED ब्लास्ट के बाद सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। शुरुआती जांच में आतंकी साजिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सेना पूरी सतर्कता के साथ जवाबी कार्रवाई कर रही है।
LoC पर बढ़ रही हैं आतंकी गतिविधियां
पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में LoC के पास आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले भी सेना के जवानों को IED और घातक हमलों का सामना करना पड़ा है।
IED ब्लास्ट में शहीद हुए वीर जवानों को देश नमन करता है। भारतीय सेना हर हाल में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।