रक्षाबंधन पर भोपाल आ रहे मावा की खेप को ईंटखेड़ी पुलिस ने रोका, खाद्य सुरक्षा प्रशासन करेगा गुणवत्ता परीक्षण
भोपाल: रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर ग्वालियर से भोपाल विक्रय के लिए आ रहे मावा की बड़ी खेप को ईंटखेड़ी पुलिस ने रोका। महिंद्रा बोलेरो पिकअप में लगभग 20 क्विंटल (50 डलिया) मावा मिलने पर थाना प्रभारी श्री दुर्जन सिंह ने तत्काल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को सूचित किया।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावा को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है ताकि इसके स्वामित्व का दावा करने वाले विक्रेता से नमूने लेकर इसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके। इसके साथ ही, आज मंगलवारा, इतवारा और बैरागढ़ क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मावा विक्रय केंद्रों पर जांच अभियान चलाया, जिसमें 6 केंद्रों से मावा के 13, अन्य दुग्ध उत्पादों के 13, और नमकीन आदि के 10 नमूने एकत्र किए गए।
इन सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जाएगा, जहां जांच के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—