मुज़फ्फरनगर: मीरापुर स्थित योग माया मंदिर में कुछ लोगों ने घुसकर पुजारी अनुराग शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमले की वजह मंदिर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ बताई जा रही है, जिसे रोकने पर पुजारी को निशाना बनाया गया।
आरोप है कि पंकज और उसके साथी अमित व यश ने पुजारी पर फावड़े से हमला किया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।